क्षेत्रीय समाचार

आईटीबीपी की 8वीं वाहिनी गौचर में प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत

गौचर, 28 सितम्बर (गुसाईं)। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी के प्रशिक्षणरत अधिकारियों का आईटीबीपी की 8वीं वाहिनी गौचर पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया।

वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी श्रीकृष्ण कौशिक ने अकादमी के 100वें फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत आए 23 प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों ने वाहिनी परिसर का भ्रमण किया और जवानों से सीधे संवाद स्थापित कर उनके रहन-सहन तथा पहाड़ी भौगोलिक विषमताओं की जानकारी प्राप्त की।

प्रशिक्षु अधिकारियों को ऑपरेशनल गतिविधियों, आपदा प्रबंधन में रेस्क्यू ऑपरेशन, परिवहन एवं दूरसंचार उपकरणों का डेमो, आधुनिक हथियारों एवं सपोर्ट वेपन्स की प्रदर्शनी तथा ‘वन मिनट ड्रिल’ जैसे कार्यक्रमों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही उन्हें उत्तराखंड की प्रसिद्ध धार्मिक नंदा देवी यात्रा के महत्व और विशेषताओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।

द्वितीय कमान अधिकारी ने प्रशिक्षु अधिकारियों का कार्यक्रम में भाग लेने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उप सेनानी मनोज शाह, डॉ. देवेश चौधरी, सतीश कुमार, सहायक सेनानी अभियंता तथा एनडीआरएफ एवं आईटीबीपी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!