इंटर कॉलेज उडामांडा में तीन दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण संपन्न

पोखरी, 11 दिसंबर (राणा)। राजकीय इंटर कॉलेज उडामांडा में एफ.एल.एन. एवं प्राथमिक स्तर (बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान) पर आधारित तीन दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के अंतिम दिन आयोजित समापन सत्र में मास्टर ट्रेनरों ने शिक्षकों को महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए।
मास्टर ट्रेनर हरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों में समझ के साथ पढ़ने–लिखने की क्षमता विकसित करना तथा सरल गणितीय क्रियाओं—जैसे जोड़ और घटाव—में दक्षता प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों में इन कौशलों की मजबूत नींव रखना अत्यंत आवश्यक है।
![]()
मास्टर ट्रेनर देवेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि शुरुआती वर्षों में भाषा और गणित की बुनियादी समझ विद्यार्थियों की आगे की सीख का आधार बनती है। यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा और कक्षा कक्षाओं में प्रभावी शिक्षण को बढ़ावा देगा।
नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद किमोठी ने कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत यह प्रशिक्षण शिक्षकों में नई शिक्षण पद्धतियों और गतिविधि-आधारित शिक्षण को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों ने भाषा और गणितीय कौशल से जुड़ी कई गतिविधियों और नवीन विधियों का अभ्यास किया।
प्रशिक्षण में उर्मिला चौधरी, रोसा चौहान, रंजन बहुगुणा, विनीत शाह, सोनाली रावत, देव सिंह राणा, गिरीश प्रसाद सती, रमेश सिंह नेगी, विनोद रौतेला, देवी प्रसाद, पंकज पांडे और जसवंत कंडारी सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
