लगातार बारिश से पोखरी क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त
पोखरी, 16 अगस्त (राणा)। क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं और कई गांवों में आने-जाने के पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों का आपस में संपर्क कट गया है। हालात ऐसे हैं कि लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। मवेशियों के लिए चारे और पानी की व्यवस्था करना भी ग्रामीणों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
भारी बारिश के कारण विकास खंड कार्यालय परिसर में लाखों रुपए की लागत से बनी सुरक्षा दीवार भरभरा कर ढह गई है। दीवार गिरने से कार्यालय के मुख्य भवन को भी खतरा उत्पन्न हो गया है।
