क्षेत्रीय समाचारचुनाव

निकाय चुनाव पोखरी : निर्दलीय सोहन लाल ने रोड शो कर दिखाया दम

पोखरी, 20 जनवरी (राणा)। आगामी 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होते ही नगर पंचायत अध्यक्ष पद सहित सभासद पदों  के राष्ट्रीय दलों  के पार्टी प्रत्याशियों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है ।

नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल के समर्थन मे विशाल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों और उनके समर्थकों ने पेट्रोल पम्प से लेकर गोल मार्केट बाजार तक विशाल रोड शो किया। रोड शौ मेें  बडी संख्या मे विशाल ग्राम पंचायत की महिलाओं, पुरुषों और समर्थकों ने भाग लिया । समर्थकों के नारों से पूरा बाजार गुंजायमान रहा ।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल ने कहा कि अगर आगामी 23 जनवरी को होने वाले मतदान के दिन उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिलता है और उनके सिर जीत का सेहरा बधता है और वे नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर सुशोभित होते हैं तो उसकी पहली प्राथमिकता पूरे नगर पंचायत क्षेत्र पोखरी का चहुंमुखी विकास कर पोखरी नगर पंचायत को प्रदेश की पहली नगर पंचायत में शुमार करवाना है ।

अपनी प्राथमिकताएँ गिनाते होते सोहन लाल ने कहा कि पोखरी वासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतू पोखरी में  मल्टी पार्किंग की ब्यवस्था की जायेगी । शहर मे जल निकासी हेतू नालियों की ब्यवस्था की जायेगी, नगर क्षेत्र मे विजली पानी की चाक चौबंद ब्यवस्था की जायेगी। क्षेत्र मे खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विनायकधार के आधे अधूरे निर्मित मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा करवाया जायेगा। प्रत्येक वार्ड क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निदान हेतू प्रत्येक वार्ड मे हर सप्ताह बैठके की जायेगी ।

उन्होंने कहा कि ब्यापारियो की समस्याओं के निदान लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे । प्रेस प्रतिनिधियों के लिए प्रेस भवन बनाया जायेगा वकीलों के लिए अलग से चैबर भवन बनाया जायेगा। बंदरों से निजात देने के लिए बंदर बाड़े वनाये जायेंगे, बाजार में आवारा घूम रहे मवेशियों गायों के लिए अलग से गौ सदन का निर्माण किया जायेगा, नालियों, पार्क ओपन जिम की ब्यवस्था कर तमाम विकास कार्यों को किया जायेगा जिसमें पोखरी नगर पंचायत प्रदेश की नम्बर एक नगर पंचायत वन सके ।

इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल, महिपाल सिंह रावत , महेन्द्र भण्डारी, सन्तोष भण्डारी, देवेन्द्र भण्डारी, बसन्त,  दर्शनी भण्डारी , रामेश्वर चमोला, दिनेश पत, चक्रधर चमोला,  जय लाल, सुशील चमोला,गीता देवी,पूजा देवी ,ऊषा भण्डारी, किरन चमोला, दीपा देवी पंत, फतेराम सती, जया लाल ,बेदी लाल ,रोशन लाल सहित बडी संख्या में ग्रामीण और समर्थक मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!