Front Pageसुरक्षा

भारत ने 800 किमी रेंज वाली ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण किया :हमले की क्षमता में बढ़ोतरी

200 किमी से अधिक रेंज वाली ‘अस्त्र’ एयर-टू-एयर मिसाइलें भी 2026-27 तक उत्पादन के लिए तैयार होंगी

नई दिल्ली : भारत अपनी सटीक हमले की क्षमता में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। देश ने 800 किलोमीटर तक मार करने वाली विस्तारित रेंज की सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल ब्रह्मोस के नए संस्करण का परीक्षण शुरू किया है। यह मिसाइल 2027 के अंत तक सेना में शामिल होने के लिए तैयार हो जाएगी। साथ ही, 200 किलोमीटर से अधिक दूरी तक मार करने वाली अस्त्र एयर-टू-एयर मिसाइलें भी 2026-27 तक उत्पादन के लिए तैयार हो जाएंगी।

800 किलोमीटर रेंज वाली ब्रह्मोस मिसाइल में संशोधित रैमजेट इंजन और अन्य तकनीकी सुधार किए गए हैं, ताकि इसे पूरी तरह पारंपरिक (गैर-परमाणु) हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सके। वर्तमान में चल रहे परीक्षणों के बाद इसके 2027 तक तैयार होने की संभावना है।

वर्तमान में 450 किलोमीटर रेंज वाली ब्रह्मोस मिसाइलें, जो ध्वनि की गति से तीन गुना (मैक 2.8) तेज उड़ान भरती हैं, भारतीय वायुसेना के सुखोई-30MKI फाइटर जेट से पाकिस्तान के भीतर लक्ष्यों पर ‘ऑपरेशन सिंधू सागर’ के तहत दागी गई थीं।

800 किलोमीटर रेंज वाली ब्रह्मोस मिसाइल में किए गए अधिकांश बदलाव इसके रैमजेट इंजन से जुड़े हैं। कुछ परीक्षण अभी बाकी हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आंतरिक नेविगेशन सिस्टम, बाहरी नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम, और जामिंग रोधी क्षमता के साथ यह मिसाइल अधिक भरोसेमंद और सक्षम हो।

नौसेना, उदाहरण के तौर पर, मौजूदा 450 किलोमीटर रेंज वाली मिसाइल को जहाजों से दागने के बाद अब 800 किलोमीटर रेंज वाले संस्करण का उपयोग दूरस्थ लक्ष्यों पर करने की योजना बना रही है। इस मिसाइल के उन्नत संस्करण में फायर कंट्रोल सिस्टम और अन्य सुविधाओं में भी सुधार किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया, “जब बुनियादी मिसाइल और लॉन्चर तैयार हो जाएंगे, तब नौसेना और थलसेना इस 800 किलोमीटर रेंज की मिसाइल को अपने शस्त्रागार में शामिल करना शुरू कर देंगी। हवा से छोड़ी जाने वाली मिसाइल को थोड़ा और समय लगेगा।”

साथ ही, डीआरडीओ भी ‘अस्त्र मार्क-2’ मिसाइलों की रेंज को 200 किलोमीटर से अधिक करने पर काम कर रहा है, जबकि वायुसेना 100 किलोमीटर रेंज वाली ‘अस्त्र मार्क-1’ मिसाइलों को पहले ही शामिल कर रही है।

एक सूत्र ने बताया, “ट्रैजेक्टरी शेपिंग और प्रोपल्शन सिस्टम में सुधार से मिसाइल को अधिक समय तक और तेज गति से उड़ान भरने की क्षमता मिलेगी। अगर ये परीक्षण सफल होते हैं, तो 2027 तक अस्त्र मार्क-2 का उत्पादन शुरू हो सकता है। अस्त्र मार्क-3 पर भी काम चल रहा है, जिसमें सॉलिड फ्यूल-डक्टेड रैमजेट (SFDR) तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जिससे रेंज 350 किलोमीटर तक बढ़ाई जा सकेगी, हालांकि इसमें कुछ और वर्ष लग सकते हैं।”

भारत की ये नई मिसाइलें भविष्य में रूस, फ्रांस और इज़राइल से आयात की जा रही महंगी एयर-टू-एयर मिसाइलों की जगह लेंगी।

वायुसेना ने पहले ही सुखोई-30MKI और तेजस विमानों के लिए शुरुआती 700 ‘अस्त्र मार्क-1’ मिसाइलों के उत्पादन को मंजूरी दे दी है।

हाल ही में पाकिस्तान द्वारा चीनी मूल के जे-10 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया, जिनमें 200 किलोमीटर रेंज की PL-15 BVRAAM मिसाइलें लगी हुई हैं। ऐसे में भारत के लिए अस्त्र और ब्रह्मोस मिसाइलें रणनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होंगी।

ब्रह्मोस एयरोस्पेस, जो भारत-रूस की संयुक्त परियोजना है, अब तक 58,000 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे कर चुकी है। ये मिसाइलें वायुसेना, थलसेना और नौसेना—तीनों के लिए सटीक और भरोसेमंद हथियार के रूप में इस्तेमाल की जा रही हैं।

मार्च 2024 में रक्षा मंत्रालय ने 19,519 करोड़ रुपये की लागत से 220 से अधिक ब्रह्मोस मिसाइलों की खरीद को मंजूरी दी थी। नौसेना के लगभग 20 युद्धपोत और विध्वंसक जहाज पहले से ही वर्टिकल लॉन्च सिस्टम वाली ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस हैं।

ऑपरेशन सिंधू सागर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने और 110 ब्रह्मोस मिसाइलों की खरीद को मंजूरी दी, जिसकी लागत लगभग 10,800 करोड़ रुपये है।

भविष्य में, ब्रह्मोस मिसाइलों के नए संस्करणों को सॉलिड-प्रोपेल्ड रॉकेट फोर्स (IRF) और लॉन्ग-रेंज लैंड-अटैक मिसाइलों (1000 किलोमीटर रेंज तक) के रूप में भी विकसित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!