Uncategorized

कोटद्वार में 15 से 30 जनवरी 2026 तक भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली

 

Eligible candidates from Chamoli, Uttarkashi, Rudraprayag, Tehri Garhwal, Pauri Garhwal,
Dehradun and Haridwar districts will be able to participate in this recruitment drive. Only
those candidates will be able to participate in this rally who have passed the online CEE
conducted from 30 Jun 2025 to 10 Jul 2025.

कोटद्वार, 15 दिसंबर।  सेना भर्ती कार्यालय (ARO) लैंसडाउन द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 15 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक गब्बर सिंह कैंप (जीबीएस कैंप), कोटद्वार में किया जाएगा।यह रैली मुख्यालय भर्ती जोन (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) के अंतर्गत गढ़वाल क्षेत्र के सात जिलों – चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून एवं हरिद्वार – के उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है। केवल वे अभ्यर्थी ही रैली में भाग ले सकेंगे जिन्होंने 30 जून 2025 से 10 जुलाई 2025 के बीच आयोजित ऑनलाइन CEE परीक्षा उत्तीर्ण की है।

सेना की एक विग्यप्ति के अनुसार भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD), अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल (SKT), अग्निवीर टेक्निकल एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए होगी।उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में रैली स्थल पर रिपोर्टिंग की निर्धारित तिथि अंकित होगी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर अभ्यर्थी 30 दिसंबर 2025 से पूर्व ARO लैंसडाउन से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद सहायता के लिए मोबाइल नंबर 7456874057 पर संपर्क किया जा सकता है। रैली में सभी अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों सहित उनकी तीन-तीन फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है। आवश्यक दस्तावेजों में शामिल हैं:

  • आधार कार्ड एवं पैन कार्ड
  • ऑनलाइन पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र
  • एडमिट कार्ड
  • 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र (कक्षा 8वीं की मार्कशीट जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापित)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विद्यालय चरित्र प्रमाण पत्र
  • धर्म प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र एवं चरित्र प्रमाण पत्र (ग्राम प्रधान/सरपंच द्वारा प्रमाणित, जहां लागू हो)
  • रिलेशन प्रमाण पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र एवं खेल प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

शपथ पत्र रैली स्थल पर ही तैयार किया जाएगा।

ARO लैंसडाउन ने सभी उम्मीदवारों को दलालों एवं एजेंटों से सावधान रहने की सलाह दी है। सेना भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, निःशुल्क एवं पारदर्शी है, जिसमें सफलता केवल मेहनत और योग्यता पर निर्भर करती है।

अधिक जानकारी के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर नियमित रूप से जांच करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!