सुरक्षा

भारतीय सेना की ‘ऑपरेशन सद्भावना’ के तहत गर्ब्यांग गांव को पॉली हाउस भेंट

पिथौरागढ़, 08 नवम्बर . भारतीय सेना की पंचशूल ब्रिगेड ने ‘ऑपरेशन सद्भावना’ के तहत भारत-चीन सीमा पर स्थित रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण वाइब्रेंट विलेज गर्ब्यांग को एक आधुनिक पॉली हाउस भेंट किया। यह पहल दुर्गम उच्च हिमालयी क्षेत्र में सतत आजीविका को बढ़ावा देने और स्थानीय समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

पिथौरागढ़ जिले का गर्ब्यांग गांव सामरिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। कठोर जलवायु और ऊँचाई के बावजूद यहाँ के निवासी अब पॉली हाउस की मदद से वर्षभर सब्जियाँ उगा सकेंगे, जिससे खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी और कृषि आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

यह पॉली हाउस भारत सरकार के ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’, रिवर्स माइग्रेशन नीति और राष्ट्र निर्माण की भावना का जीवंत उदाहरण है। इसका उद्देश्य सीमांत गाँवों का पुनर्जीवन करना तथा युवाओं को अपने गाँव में ही सम्मानजनक आजीविका के अवसर प्रदान करना है।

‘ऑपरेशन सद्भावना’ के अंतर्गत भारतीय सेना लगातार सीमांत क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढाँचा और आजीविका के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। ऐसी जनकल्याणकारी पहलें न केवल स्थानीय लोगों का जीवन स्तर ऊँचा उठाती हैं, बल्कि सेना और आमजन के बीच अटूट विश्वास व सद्भावना की डोर को और मजबूत करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!