एस डी एम पोखरी ने मीट की दुकानों का संयुक्त निरीक्षण कर काटा तीन दुकानों का चालान
पोखरी, 7 अक्टूबर (राणा)। आज उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर सिद्बार्थ खत्री, सीएचसी के डाक्टर मोहमद नईम के साथ डामर में स्थित मीट की दुकानों का संयुक्त निरीक्षण किया ।
संयुक्त निरीक्षण में साफ सफाई नहीं होने, डीफ्रीजर न होना, रेट लिस्ट नहीं होने सहित तमाम खामियां मिलने पर तीन दुकानों का एक एक हजार रुपये का चालान काटा गया है । साथ ही सख्त कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गयी है ।
उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने मीट दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि दुकानों मे साफ सफाई रखी जाय, डिफ्रीजर रखें जाय ।बासी मीट न बेची जाय, बकरा या मुर्गे कटने से पहले उनका मेडिकल कराया जाय । दुकानों में रेट लिस्ट चिककायी जाय, स्लाटर हाऊस में साफ सफाई रखी जाय वरना सख्त कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, पशु चिकित्साधिकारी डॉ सिद्धार्थ खत्री, डाक्टर नईम मौजूद थे ।