डीईटीई में वार्षिक बैठक: सीडीओ ने कक्षा 1 से 12 तक सभी विषयों के प्रश्नपत्र वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए
गौचर, 10 दिसंबर (गुसाईं)।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) की कार्यक्रम सलाहकार समिति की वार्षिक बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चमोली डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी विषयों के प्रश्नपत्र तैयार कर संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएं।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना और बजट पर विस्तार से चर्चा की गई तथा अनुमोदन प्रदान किया गया। संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत के नेतृत्व में योजना टीम द्वारा वर्ष 2026-27 की वार्षिक कार्ययोजना के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ. त्रिपाठी ने शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन, नवाचारी शैक्षिक कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन और संस्थान की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन्हें आगामी वर्ष की कार्ययोजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व वर्ष की गतिविधियों और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई।
बैठक में प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली श्रीकांत पुरोहित, जिला युवा कल्याण अधिकारी डी.एन. द्विवेदी, अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन से विवेक सोनी, भगवती प्रसाद बैंजवाल, राकेश भट्ट एवं रविंद्र सिंह बर्त्वाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं प्रस्तुतीकरण संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद मैखुरी द्वारा किया गया।
