क्षेत्रीय समाचार

बरसात में जीर्ण-शीर्ण स्कूल भवनों में कक्षाएं न चलाने के निर्देश ; CEO करेंगे स्कूलों का निरीक्षण

उत्तरकाशी, 06 जुलाई ।जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जिले के सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर सुरक्षित भवनों में ही कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने एक विद्यालय भवन की छत का प्लास्टर का कुछ हिस्सा गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए एक बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एनएस बिष्ट को स्पष्ट निर्देश दिए है कि वर्षाकाल को देखते हुए अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से जिले के सभी विद्यालय भवनों की स्थिति का निरीक्षण कराकर उनके सुरक्षित होने की पड़ताल कराने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा है कि क्षतिग्रस्त व जीर्ण-शीर्ण भवनों में कक्षाओं का संचालन कतई न किया जाय और छात्रों को खतरे की संभावना वाले भवनों व क्षेत्रों से दूर रखा जाय। इस बारे में सभी विद्यालयों के प्रमुखों को भी स्पष्ट निर्देश जारी कर अवगत करा दें कि छात्रों की सुरक्षा से बिल्कुल भी समझौता न कर सुरक्षित भवनों में ही कक्षाओं का संचालन किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!