Front Page

जमरानी और सौंग बांध परियोजनाएं तय समय पर पूरी करने के निर्देश

 

देहरादून, 21 जनवरी। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में सिंचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन जमरानी बहुद्देशीय बांध एवं सौंग बांध पेयजल परियोजना की समीक्षा की। उन्होंने दोनों महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर हर हाल में पूर्ण किया जाए।
मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि परियोजनाओं से संबंधित सभी निविदा प्रक्रियाएं एवं अन्य आवश्यक औपचारिकताएं समय पर पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण परियोजना का विस्तृत फ्लो-चार्ट तैयार कर प्रत्येक चरण को तय समय के अनुसार पूरा कराया जाए। निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए आवश्यक सामग्री की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी उन्होंने जोर दिया।
उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हुए कहा कि फर्स्ट पार्टी, सेकंड पार्टी और थर्ड पार्टी गुणवत्ता नियंत्रण एवं मूल्यांकन नियमित रूप से कराया जाना चाहिए। साथ ही परियोजनाओं से प्रभावित लोगों के पुनर्वास कार्य को भी समयबद्ध और संवेदनशीलता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि मुआवजा, पुनर्वास और आबंटन की प्रक्रिया आपसी तालमेल और विश्वास के साथ पूरी की जाए तथा प्रभावितों से लगातार संवाद बनाए रखा जाए।
इस अवसर पर सचिव सिंचाई युगल किशोर पंत ने बताया कि जमरानी बांध बहुद्देशीय परियोजना की कुल लागत ₹ 3678.23 करोड़ है, जिसे जून 2029 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं सौंग बांध परियोजना 130.60 मीटर ऊंची, 150 एमएलडी क्षमता की गुरुत्व आधारित पेयजल परियोजना है, जिसकी कुल लागत ₹ 2524.42 करोड़ है और इसका निर्माण कार्य नवंबर 2029 तक पूरा किया जाएगा।
बैठक में विभागाध्यक्ष सिंचाई सुभाष चंद्र सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!