ग्रामीण बैंक ने अदा की मृतक की पत्नी को बीमा राशि
पोखरी, 22 जनवरी (राणा)। विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत सेरा मालकोटी निवासी लक्ष्मी देवी को उनके पति महेन्द्र सिंह भण्डारी की मृत्यु के बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत उत्तरांचल ग्रामीण बैक विनायकधार के शाखा प्रबंधक हेमन्त कुमार द्बारा 2 लाख रुपए की धनराशि का चेक दिया गया ।
उत्तरांचल ग्रामीण बैंक विनायक धार के शाखा प्रबंधक हेमन्त कुमार ने बताया कि सेरा मालकोटी निवासी महेन्द्र सिंह भण्डारी का उनके बैक की शाखा विनायकधार मे खाता है जिससे हर वर्ष 435 रुपये की धनराशि जीवन सुरक्षा बीमा योजना की किश्त के रूप मे कटती थी । महेंद्र सिंह की मौत के बाद आज उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी को दो लाख रुपए की धनराशि बीमा राशि के रुप मे चेक के माध्यम से प्रदान की गयी ।
