स्वास्थ्य

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यूजेवीएन लिमिटेड के मुख्यालय उज्ज्वल में योग कार्यशाला आयोजित

 

देहरादून, 21 जून। यूजेवीएन लिमिटेड के मुख्यालय उज्ज्वल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जून 2024 को योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि हर वर्ष विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस कार्यक्रम का आयोजन यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा अपने कार्मिकों, उनके परिवारजनों एवं आम जनता में योग के प्रति जागरूकता लाने एवं योग को अपने दैनिक जीवन का अंग बनाने के उद्देश्य से किया गया है।


कार्यशाला में योगाचार्य सी.पी.ओबेराय, योगाचार्य श्रीमती नीतू उनियाल तथा योगाचार्य एस.के.शर्मा ने यूजेवीएन लिमिटेड के कार्मिकों को ध्यान का अभ्यास कराने के साथ ही प्राणायाम, कपाल-भाती, भ्रामरी, चक्रासन, वज्रासन, भद्रासन, ताड़ासन, अर्धचक्रासन आदि विभिन्न योगासनों के बारे में व्यावहारिक जानकारी एवं उनसे होने वाले लाभ बताते हुए आसनों का अभ्यास कराया गया।

इस अवसर पर यूजेवीएन लिमिटेड के अधिशासी निदेशक मानव संसाधन राजेन्द्र सिंह ने कहा कि आज की भाग-दौड़ भरी एवं तनावपूर्ण दिनचर्या में प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाना चाहिए। श्री राजेंद्र सिंह ने आशा व्यक्त की कि कार्यशाला में सीखे गए विभिन्न आसनों से निश्चित ही प्रतिभागियों को अपनी कार्य क्षमता एवं दक्षता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

योग शिविर में यूजेवीएन लिमिटेड के महाप्रबंधक विवेक आत्रेय, उपमहाप्रबंधक मनोज केसरवानी, अधिशासी अभियंता प्रभाकर गुप्ता, राकेश चौहान, प्रबंधक मानव संसाधन जीत सिंह रावत, अनुभाग अधिकारी विरेन्द्र सिंह नेगी के साथ ही विनोद कुमार तिवारी, राजेश यादव, संजय कुमार, कमलेश नौटियाल तथा निगम के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!