Front Page

यूपीसीएल की अंधेर ! 12 घंटों तक अंधकार में रहा सम्पूर्ण पोखरी ब्लॉक

    UPCL  के कर्मचारी बिना तबादले के दशकों से एक ही स्थान पोखरी में जमें होने के कारण उनमे आलस्य आने के साथ ही वे बेख़ौफ़ हो गए हैं।   

 

-पोखरी  राजेश्वरी राणा –
गौचर और कर्णप्रयाग के बीच विद्युत्  लाईन क्षतिग्रस्त  होने के कारण   मंगल बार शाम   4. 30 बजे से   पूरे विकास खण्ड में  विद्युत् आपूर्ति ठप्प होने के कारण उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और उन्हें अंधेरे में रात्रि गुजारनी पड़ी। बुधवार को पावर कारपोरेशन ( UPCL ) के  कर्मचारियों द्बारा क्षतिग्रस्त  विद्युत्  लाईन को ठीक किए जाने के बाद तहसील मुख्यालय पोखरी में 12घटे बाद और चन्द्रशिला पट्टी में 16 घंटे बाद आज  आपूर्ति बहाल हो पायी।

उपभोक्ता गजेंद्र नेगी,पदम सिंह राणा, सुबेदार मातवर नेगी,तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी,मसोली के प्रधान देवेन्द्र लाल,गुणम के प्रधान सज्जन नेगी,पार्टी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी,नौली के प्रधान सत्येन्द्र नेगी,नैल के प्रधान संजय रमोला सहित तमाम उपभोक्ताओं और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि  पावर कारपोरेशन के  कर्मचारियों  की लापरवाही के कारण थोड़ी सी हवा चलने पर विद्युत लाईनें क्षतिग्रस्त  हो जाती है तथा पूरे क्षेत्र में आपूर्ति ठप्प होने से उपभोक्ताओं को अंधेरे में रात्रि गुजारनी पड़ती है । जबकि उपभोक्ताओं द्बारा समय समय पर पावर कारपोरेशन  को बिजली  विलो का भुगतान किया जाता  है ।     UPCL  के कर्मचारी बिना तबादले के दशकों से एक ही स्थान पोखरी में जमें होने के कारण उनमे आलस्य आने के साथ ही वे बेख़ौफ़ हो गए हैं।

क्षेत्रीय जनता का कहना है कि अभी वर्षांत शुरू होने वाली है, लिहाजा UPCL  अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर उपभोक्ताओं को इस बार बार विद्युत्  आपूर्ति बाधित होने की समस्या से निजात दिलाये वरना वे तहसील मुख्यालय में UPCL   के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे ।अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी का कहना है कि गौचर और कर्णप्रयाग के बीच क्षतिग्रस्त  बिजली  लाईन को ठीक कर दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!