आई टी वी पी के अधिकारियों जवानों गौचर में सफाई अभियान चलाया
–गौचर से दिग्पाल गुसाईं –
स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर पालिका गौचर ने विभिन्न विद्यालयों व आई टी वी पी के अधिकारियों जवानों साथ स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को जहां स्वच्छता का संदेश दिया वहीं सफाई अभियान चलाकर लगभग चार कुंतल के करीब ठोस अपशिष्ट एकत्र कर नष्ट किया गया।

रविवार को पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट के नेतृत्व में राइका,राबाइका, केंद्रीय विद्यालय, के अलावा आई टी वी पी के अधिकारियों, जवानों के साथ ही पालिका के कर्मचारियों, सफाई कर्मियों ने पालिका कार्यालय से स्वच्छता रैली निकालने के उपरांत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य,रावल देवता मंदिर परिसर के अलावा कृष्णा गौ सदन के साथ ही गौचर मैदान में सफाई अभियान चलाकर लगभग चार कुंतल ठोस अपशिष्ट कूड़ा एकत्र कर नष्ट किया गया।
इसके पश्चात पालिका द्वारा रावलनगर गांव में महिलाओं के साथ भैरवनाथ मंदिर प्रांगण के अलावा रास्तों की साफ सफाई की गई। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट ने सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए विद्यालयों के छात्र छात्राओं, अध्यापकों, अध्यापिकाओं,आई टी वी पी के अधिकारियों, जवानों महिलाओं के साथ ही पालिका के कर्मचारियों सफाई कर्मियों को धन्यवाद दिया।
