शत प्रतिशत रहा जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी का बोर्ड परीक्षा परिणाम
प्रणय वैज्ञानिक बनकर एवं प्रेरणा सिविल सर्विस में संवारना चाहते हैं अपना भविष्य
गुप्तकाशी, 14 मई। जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित एवं केंन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से मान्यता प्राप्त विद्यालय डॉ0 जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी का कक्षा बारहवीं एवं कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहने पर अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष आशीष राणा, विद्यालय प्राचार्य सुनीता देवी एवं विद्यालय प्रबधंन समिति के चेयरमैन लखपत सिंह राणा ने खुशी व्यक्त की। दोनों ही कक्षाओं ने सभी छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
कक्षा बारहवीं में प्रणय राणा 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान पर रहे। प्रणय के पिताजी राजेश राणा भूतपूर्व सैनिक एवं माता रेखा राणा गृहणी हैं। अपनी सफलता का श्रेय प्रणय राणा अपने विद्यालय एवं अध्यापकों को देते हुए भविष्य में विज्ञान की पढ़ाई कर वैज्ञानिक बनना चाहते है। कक्षा दसवीं में 96 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान पर रही छात्रा प्रेरणा राणा भविष्य में सिविल सर्विसेज के माध्यम से अधिकारी बन देश सेवा करना चाहती है। मेधावी प्रेरणा के पिताजी विनोद राणा शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं एवं माता हेमवन्ती राणा गृहणी हैं। अपनी सफलता का श्रेय प्रेरणा अपने माता-पिता के साथ साथ अपने शिक्षकों एवं विद्यालय को देती है।
विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं ने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर उत्कृष्ट अंक प्राप्त किये। कक्षा बारहवीं में 86 प्रतिशत अंको के साथ अंश चौहान द्विितीय व 83 प्रतिशत अंको के साथ रोहित राणा तृतीय स्थान पर रहे। जबकि कक्षा दसवीं में 92 प्रतिशत अंको के साथ कृतिका राणा द्विितीय व 91 प्रतिशत अंको के साथ अंशुल शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा मीनाक्षी नेगी ने हिन्दी में 99 अंक, प्रणय ने गणित में 98 अंक एवं प्रेरणा ने सामाजिक विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किये।