मंत्री प्रसाद जगदीशिला डोली के साथ पहुंचे गौचर, चमोली, कांग्रेसियों ने किया जोरदार स्वागत
गौचर, 29 मई (गुसाईं)। मंत्री प्रसाद नैथानी की अगुवाई में बाबा काशी विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा के 12 वें दिन गौचर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के संयोजन में आयोजित होने वाली काशी विश्वनाथ जगदीश शिला डोली यात्रा इस बार रजत जयंती मना रही है।16 मई को हरिद्वार में गंगा स्नान के पश्चात शुरू हुई यात्रा के 12 वें दिन गौचर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता ने पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। देर शाम गौचर पहुंचने के बाद यात्रा पहले पालिका क्षेत्र के शैल गांव पहुंची जहां भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर राकेश शैली, महादेव बहुगुणा, सुभाष बहुगुणा, आदि ने डोली का स्वागत किया। इसके बाद यात्रा रात्रि विश्राम के लिए स्थानीय रघुनाथ मंदिर पहुंची जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी,यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भंडारी, जगदीश कनवासी, हरीश मिश्रा, अंशुल बिष्ट, पंकज नेगी, पुष्पा कनवासी, बंदरखंड महिला संगठन की पूर्व अध्यक्ष विजया गुसाईं,लीला रावत,डा संजय बिष्ट, धवल कनवासी,शशि कनवासी,सतेश्वरी कनवासी आदि ने डोली यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर यात्रा के अध्यक्ष रुप सिंह बजियाला,रथ संयोजक गोविंद पेटवाल, संयोजक हरीश चंद्र दुर्गापाल आदि कई लोग मौजूद थे। यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि इस बार काशी विश्वनाथ जगदीश शिला यात्रा रजत जयंती मना रही है। 16 मई से 16 जून तक चलने वाली यह यात्रा 16 मई को हरिद्वार में गंगा स्नान के बाद विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के उपरांत सोमवार को गौचर पहुंची। उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ दर्शन के बाद विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के पश्चात 16 जून को यात्रा अपने मूल मंदिर में पहुंचकर संपन्न होगी। मंगलवार को यात्रा रात्रि विश्राम के लिए कपीरी क्षेत्र के लिए रवाना हो गई है।