जन्माष्टमी पर पोखरी के मंदिरों में रही धूम

पोखरी, 16 अगस्त (राणा)। क्षेत्र में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में भक्तों ने नागनाथ और बामनाथ मंदिरों में पहुँचकर भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर नागनाथ पोखरी में लगने वाले मेले में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जलेबी सहित अन्य मिठाइयों व सामान की खरीदारी की।
मेले में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपजिलाधिकारी अबरार अहमद के निर्देश पर थानाध्यक्ष मनोज सिरोला के नेतृत्व में पुलिस फोर्स के जवान पोखरी बाजार सहित अन्य स्थानों पर गश्त करते रहे और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी।
