जन कल्याण लोक सेवा समिति गौचर ने भी मनाया योग दिवस
गौचर, 21 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर जन कल्याण लोक सेवा समिति गौचर द्वारा गौचर के विशाल मैदान मैं योगा में प्रतिभाग किया गया
इस अवसर पर योग गुरु के रुप में शिक्षिका अंजू बिष्ट के नेतृत्व में समिति के लोगों ने योगाभ्यास किया इस अवसर पर जन कल्याण लोक सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील पंवार,सचिव कुशाल सिंह नेगी, उपाध्यक्ष अर्जुन नेगी,मीडिया प्रभारी गोविन्द बिष्ट,महिला विंग अध्यक्ष बीना देवी,उपाध्यक्ष सरिता भण्डारी,व्यायाम शिक्षक राजेन्द्र नेगी, शतीश शैली, देवेन्द्र पंवार,शिक्षिका गीता चन्द्रा ,इन्दू पंवार, सरिता रावत,आशीश नेगी,सास्कृतिक समिति के अध्यक्ष शिवचरण बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।