क्षेत्रीय समाचार

9 वर्षों से अधर में जौरासी-किमोठा-तोणजी मोटर मार्ग, प्रधान ने सौंपा ज्ञापन

 

पोखरी, 23 सितम्बर (राणा)। किमोठा ग्राम पंचायत के प्रधान बाल ब्रह्मचारी हरिकृष्ण किमोठी ने गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे, मुख्यमंत्री के सचिव तथा पीएमजीएसवाई के सीईओ अभिषेक रोहेला को ज्ञापन सौंपकर जौरासी-किमोठा-तोणजी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवाने की मांग की है।

प्रधान किमोठी का आरोप है कि पीएमजीएसवाई और एनपीसीसी (NPCC) जैसी कार्यदायी संस्थाओं की गलत नीतियों और लापरवाही के कारण यह सड़क पिछले 9 वर्षों से अधर में लटकी हुई है। उन्होंने बताया कि इस सड़क का प्रथम फेज पीएमजीएसवाई पोखरी ने पूरा किया था, जबकि दूसरा फेज सरकार ने एनपीसीसी को सौंपा, जो आज तक पूरा नहीं हो सका।

2017 से अधर में लटका निर्माण कार्य
किमोठी ने बताया कि 2017 में शुरू हुआ निर्माण कार्य अब तक पूरा न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि “केवल सरकारी धन की बंदरबांट हो रही है और सड़क को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।”

उन्होंने कहा कि मार्ग की स्थिति इतनी खतरनाक और जानलेवा है कि किमोठा और तोणजी के ग्रामीणों को रोज जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ती है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि अब तक तीन बार मुख्य सचिव स्तर से जांच और कार्यवाही के आदेश दिए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद कार्य में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है।

ज्ञापन में रखी गई प्रमुख मांगें:

  • एनपीसीसी से कार्य हटाकर इसे पुनः पीएमजीएसवाई को सौंपा जाए।
  • निर्माण कार्य में हुई अनियमितताओं और घटिया निर्माण की उच्च स्तरीय जांच हो।
  • सड़क पर की गई हल्की पेटिंग, सुरक्षा दीवार (बाल) आदि की गुणवत्ता की जांच हो।
  • वर्षा जल निकासी के लिए उचित नालियों का निर्माण किया जाए।
  • सड़क निर्माण से प्रभावित ग्रामीणों की भूमि (खेती योग्य) का उचित मुआवजा दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!