बदहाल पोखरी- कर्णप्रयाग मोटर मार्ग का एस डी एम ने किया निरीक्षण, पायीं घोर लापरवाहियाँ
पोखरी, 4 अक्टूबर (राणा)। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, आर डब्लू डी, परिवहन विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ पोखरी- कर्णप्रयाग मोटर मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया ।
विदित है कि लोक निर्माण विभाग के अधीन पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर विगत दो वर्षो से 17 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से कार्यदायी संस्था आरजेबी कम्पनी द्वारा सुधारीकरण, चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है । 6 करोड़ 90 लाख रुपये का भुगतान लोक निर्माण विभाग द्बारा अभी तक आरजेबी कम्पनी को किया जा चुका है । इतनी बड़ी धनराशि का भुगतान होने के बाद भी कार्यदायी संस्था आरजेबी कम्पनी की घोर लापरवाही के कारण पूरा मोटर मार्ग जानलेवा बन हुआ है ।
कंपनी की लापरवाही से यह मोटर मार्ग गड्ढों में तब्दील हो रखा है ।जगह पुस्ते टूटे हुए हैं और पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से मोटर मार्ग खस्ताहाल स्थिति में पहुंच रखा है । हर रोज वाहन चालक और सवारियां इस मोटर मार्ग पर जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं और कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है।
शुक्रवार को आम जनता और जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने इन विभागों के साथ पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया। जिसमें लोक निर्माण विभाग और कार्यदायी संस्था की घोर लापरवाही पायी गयी।
उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता का कहना है कि पूरे मोटर मार्ग के निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग और कार्यदायी संस्था की घोर लापरवाही पायी गयी । कहीं पर भी मोटर मार्ग पर कार्य होता दिखाई नहीं दिया । कार्य करने वाली आरजेबी कम्पनी के पास मजदूरों की संख्या बहुत कम है जो नगण्य है । पूरा मोटर मार्ग जानलेवा बना हुआ है । कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है । डेंजर जोनों पर कहीं पर भी सेफ्टी साईन बोर्ड नहींं लगाये गये हैं ।लोक निर्माण विभाग और आरजेबी कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है । साथ ही मोटर मार्ग को ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग और आरजेबी कम्पनी को सख्त निर्देश दिए गए हैं ।
वहीं परिवहन विभाग के टी टी ओ संदीप कुमार ने ओवर लोडिंग और कागजी खामियों के चलते तीन वाहनों के चालान भी काटे हैं ।
संयुक्त निरीक्षण में उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ,लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मोहमद तस्दीन उद्दीन, पीएमजीएसलाई के सहायक अभियंता धीरेन्द्र सिंह भण्डारी, टी टी ओ दीपक कुमार , थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया, अवर अभियंता पीएमजीएसवाई विपिन थपलियाल, नीरज स्वरुप, अमित चौधरी, शुभम कुमार, राजस्व उपनिरीतक्षक मनोज बर्तवाल, जीतेन्द्र सिंह सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे ।