नंदादेवी के सिद्धपीठ देवराड़ा-थराली में बुधवार को कालरात्रि का आयोजन
थराली, 8 अक्टूबर (बिष्ट) । शरादीय नवरात्र के तहत बधाण की राजराजेश्वरी नंदादेवी के सिद्धपीठ देवराड़ा-थराली में बुधवार को कालरात्रि का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत सिद्धपीठ में रात्रि जागरण किया जाएगा।
कुरूड़ (नंदानगर) मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेश गौड़ एवं देवराड़ा मंदिर समिति के अध्यक्ष भूवन हटवाल ने बताया कि शरादीय नवरात्र के तहत पिछले सात दिनों से सिद्धपीठ देवराड़ा में अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत यज्ञ-हवन किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार की रात मंदिर में कालरात्रि का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर क्षेत्र के नंदादेवी के भक्तों से अधिकाधिक संख्या में रात्रि जागरण पर पहुंचने की अपील की हैं। बताया कि नवरात्र के तहत सिद्धपीठ में नंदा पुजारी
दयाराम गौड़,लक्ष्मी प्रसाद गौड़ ,मंशा राम गौड़,भगवती प्रसाद गौड़,शम्भु प्रसाद गौड़ आदि विशेष अनुष्ठान में जुटे हुए हैं।