कबड्डी के युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप 2025 में रोमांचक मुकाबले जारी
हरिद्वार, 11 मार्च (डबराल)। के रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में 6 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की जा रही युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप 2025 में आज छठे दिन कबड्डी के बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले।
युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप में आज युवा योद्धास ने लगातार चौथी जीत दर्ज की। वहीं सोनीपत स्पार्टन्स ने जूनियर स्टीलर्स का विजय रथ रोका।
आज के मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे-
*21वां मुक़ाबला* – युवा योद्धास बनाम कुरुक्षेत्र वारियर्स
दिन के पहले मुक़ाबले में युवा योद्धास ने अपनी लगतार चौथी जीत हासिल की वहीं कुरक्षेत्र वारियर्स को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
युवा योद्धास – 55
कुरुक्षेत्र वारियर्स – 27
युवा योद्धास के शिवम् सिंह प्रतियोगिता में पूरे लय में नजर आ रहे हैं और उन्होंने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए 14 अंक अर्जित किये। इन 14 अंको के साथ शिवम सिंह 59 पॉइंट्स अर्जित करते हुए टूर्नामेंट के टॉप रेडर बन चुके हैं। युवा योद्धा की तरफ से दूसरे सफल रेडर रहे सोनू राठी ने 7 अंको के साथ एवं प्रतिस्थानी (substitute) के रूप में आए आदित्य सिंह ने 6 अंकों के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं डिफेंस में योद्धास के तरफ से सचिन सिंह ने 6 टैकल अंक हासिल किये।
कुरुक्षेत्र वारियर्स के तरफ से अंकित दहिया ने ही थोड़ा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 अंक हासिल किये पर युवा योद्धास के डिफेंस ने उन्हें रोक कर रखा। डिफेंस में भी कुरुक्षेत्र वारियर्स स्ट्रगल करते नजर आये और कुल 8 टैकल अंक ही हासिल कर सके। युवा योद्धास ने कुरुक्षेत्र वारियर्स को 3 बार ऑलआउट किया और 6 अतरिक्त अंक हासिल किये।
मैच के तीन बेहतरीन खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार राशि से भी सम्मानित किया गया।
स्टार रेडर ऑफ़ द मैच – शिवम सिंह – 14 अंक
स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच – सोनू राठी – 7 अंक
स्टार प्लेयर ऑफ़ द मैच – आदित्य सिंह – 6 अंक
22वां मुक़ाबला – सोनीपत स्पार्टन्स बनाम जूनियर स्टीलर्स
दिन के दूसरे मुक़ाबले में सोनीपत स्पार्टन्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जूनियर स्टीलर्स के विजय रथ रोका। सोनीपत स्पार्टन्स – 49, जूनियर स्टीलर्स – 32 सोनीपत स्पार्टन्स के अंकित राणा और आकाश देशवाल के अटैक के आगे जूनियर स्टीलर्स ढेर हो गए। अंकित राणा ने शानदार खेल दिखाते हुये 9 अंक तथा आकाश देशवाल ने 8 अंक हासिल किये। सोनीपत स्पार्टन्स के डिफेंस ने भी आक्रामक खेल दिखाते हुए कुल 17 टैकल अंक हासिल किये। नवीन शर्मा और राहुल अहरी ने हाई फाइव लगाया। सोनीपत स्पार्टन्स ने 3 बार जूनियर स्टीलर्स पर ऑल आउट इन्फ्लिक्ट कर के अपनी स्थिति पूरे खेल के दौरान मजबूत रखी।
जूनियर स्टीलर्स का डिफेंस थोड़ा लय में दिखा और डिफेंडर्स के कुल 11 टैकल अंक हासिल किये पर उनके रेडर्स स्पार्टन्स के डिफेंस के आगे टिक नहीं पाए। विकास जाधव ने 7 अंक, आयुष सिंह ने 4 अंक तथा नीलेश शिंदे ने 4 अंक हासिल किये।
इस मैच के तीन बेहतरीन खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।
स्टार रेडर ऑफ द मैच – अंकित कुमार राणा – 9 अंक
स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच – नवीन शर्मा – 5 अंक
स्टार प्लेयर ऑफ़ द मैच – नवीन शर्मा – 5 अंक
आज के मुकाबलों के दौरान युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास गौतम, उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी के साथ ही ॠषिपाल सिंह, सतीश उप्रेती, दिनेश शर्मा तथा नवीन चौहान आदि तथा बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।