बलूनी स्कूल के कफ़नी सदन ने लगातार तीसरी बार जीती कॉक हाउस ट्रॉफी
देहरादून, 27 नवंबर। बलूनी पब्लिक स्कूल, केशोवाला में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्पोर्ट्स डे का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हर्षवर्धिनी सुमन, डीएसपी (सतर्कता विभाग), तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रीड़ा विशेषज्ञ एस. के. अग्निहोत्री उपस्थित रहे।
स्कूल के संस्थापक सदस्य जे. पी. बलूनी ने स्मृति चिह्न भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों ने छात्र परिषद के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया। अकादमिक समन्वयक आवृत्ति पुरोहित पोखरियाल ने छात्रों को प्रतियोगिता-पूर्व शपथ दिलाई। स्पोर्ट्स कैप्टन अनुराग सिंह और प्रणवी भट्ट ने मशाल दौड़ पूर्ण की।
उप-प्रधानाचार्या डॉ. प्रांजलि पुरोहित भट्ट ने मंच से अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया और सभी को संविधान दिवस की बधाई दी। छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया, वहीं बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए अभिभावकों ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों ने वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया। उत्तराखंड के लोकगीतों पर छात्रों की मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने अतिथियों को लोक संस्कृति की झलक दिखाई। मुख्य अतिथि ने बच्चों को खेल और पढ़ाई में संतुलन बनाए रखने के सुझाव देते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। स्कूल प्रबंधन की ओर से नीतीश बलूनी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में पढ़ाई जितने ही महत्वपूर्ण हैं। विशिष्ट अतिथि श्री अग्निहोत्री ने छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहने की प्रेरणा दी।
उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सभी सदनों के छात्रों ने उत्तराखंड के रोमांचक खेल, महान विभूतियाँ, रामलीला और नंदा देवी राजजात की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की।
पिछले दो वर्षों की तरह इस वर्ष भी कफ़नी सदन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कॉक हाउस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं मेडल प्रदान किए गए।
इस अवसर पर डॉ. के. सी. पुरोहित, रेखा बलूनी, कविलास नेगी, प्रदीप भट्ट, मंदीप बडोनी, शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक समिति की सदस्य ऋचा शैली ने किया।
