निरंजन पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरी ने की बद्रीनाथ की पूजा अर्चना
बदरीनाथ धाम 21 अक्टूबर। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज सोमवार को भगवान श्री बदरीनाथ जी के दर्शन को पहुंचे, उन्होंने भगवान बद्रीविशाल की पूजा/अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की।
दर्शनों के उपरांत श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति “बीकेटीसी”के अध्यक्ष अजेंद्र अजय व उपाध्यक्ष किशोर पंवार
ने उनका स्वागत कर भगवान बद्रीविशाल का प्रसाद,व अंगवस्त्र भेंट किया।
इस अवसर पर मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।