आपदा/दुर्घटना

चमोली में आपदा प्रबंधन को लेकर वर्चुअल बैठक, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

 

चमोली, 01 सितंबर (कपरूवाण)। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से जैले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों के लिए जारी रेड और ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सभी अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और 24×7 अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण जनपद के सामने गंभीर चुनौतियां बनी हुई हैं और आगामी दिनों में स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो सकती है। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपदा से निपटने के लिए समय रहते एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने एसडीएम ज्योतिर्मठ को तमकनाला पुल क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित क्षेत्रों में खाद्यान आपूर्ति, आपातकालीन रोशनी और स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, 1 और 2 सितंबर को मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए ज्योतिर्मठ और चमोली क्षेत्र में चारधाम यात्रा को अस्थायी रूप से रोकने के आदेश दिए। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों में वैकल्पिक आपातकालीन रोशनी और चार्जिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के विकल्पों पर गंभीरता से कार्य करने को कहा। मुख्य चिकित्साधिकारी को गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के लिए सभी व्यवस्थाएं पुख्ता करने, अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त दवाओं और मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला आपूर्ति अधिकारी को खाद्यान का पर्याप्त भंडारण करने और प्रभावित क्षेत्रों में आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया।

विद्युत विभाग को आपदा की स्थिति में बिजली आपूर्ति शीघ्र बहाल करने हेतु टीमों को अलर्ट पर रखने, पेयजल विभाग को योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने और वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग (PWD) और एनएच अधिकारियों को सड़कों से मलबा हटाने और मार्गों को सुचारु बनाए रखने के आदेश दिए गए।

इस बैठक में सभी जिलास्तरीय अधिकारी, उप जिलाधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!