पोखरी न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ सम्पन्न

पोखरी, 28 दिसंबर (राणा)। मिनी स्टेडियम विनायकधार में आयोजित पोखरी न्याय पंचायत स्तरीय दो दिवसीय खेल महाकुंभ का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल महाकुंभ जैसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि अटल उत्कृष्ट विद्यालय एवं राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ के प्रधानाचार्य जी.एल. सैलानी ने कहा कि वर्तमान समय खेलों का है, इसलिए विद्यार्थियों को खेल गतिविधियों में तन-मन से भाग लेना चाहिए।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
60 मीटर दौड़ में साहिल (हाईस्कूल वीणा) प्रथम और अंकुश (रा.इ.का. नागनाथ) द्वितीय रहे।
600 मीटर बालक वर्ग में साहिल प्रथम और अंकित द्वितीय रहे।
100 मीटर बालक वर्ग में अक्षय प्रथम और प्रियांशु द्वितीय, जबकि बालिका वर्ग में आईशा प्रथम और सलोनी द्वितीय रहीं।
200 मीटर बालक वर्ग में प्रियांशु प्रथम और साहिल द्वितीय रहे।
200 मीटर बालिका वर्ग में आईशा प्रथम और सलोनी द्वितीय रहीं।
हाई जंप बालक वर्ग में सलभ प्रथम और आर्यन किशोर द्वितीय, जबकि बालिका वर्ग में अंजली प्रथम और कविता द्वितीय रहीं।
प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका अनूप रावत, सतीश कुमार, अजन सिंह नेगी, प्रमोद असवाल, निशा, सुमित चौधरी, कुनाल एवं आकाश सिंह नेगी ने निभाई।
