नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला युवक गिरफ्तार, जेल भेजा गया
– हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 9 नवंबर। थाना पुलिस थराली ने थाना क्षेत्र की एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिग को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
थराली थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि 7 नवंबर को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में एक लिखित तहरीर दी थी, जिसमें उल्लेख किया गया था कि उसकी नाबालिग बेटी को 5 नवंबर को रतगांव निवासी दीपक कुमार पुत्र दिनेश राम बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है।
तहरीर के आधार पर थाना थराली में आरोपी के खिलाफ धारा 96, 137(2), 65(1) बीएनएस तथा धारा 3/4 पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर घटना की जानकारी पुलिस उच्चाधिकारियों को दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार के निर्देश पर नाबालिग की तलाश एवं उसकी सकुशल बरामदगी सुनिश्चित करने के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और मानवीय सूचना का उपयोग करते हुए गहन खोजबीन शुरू की।
टीम ने नाबालिग युवती को आरोपी दीपक कुमार पुत्र दिनेश राम के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद नाबालिग का बयान दर्ज किया गया। बयानों और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस अभियान में थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया, महिला उपनिरीक्षक सरोज नौटियाल, कांस्टेबल नीतीश और महिला कांस्टेबल शाहीन शामिल थे।
