ब्लॉग

ChatGPT का Use कैसे करें?

 

by- milind khandekar-

पिछले हफ़्ते मैंने हिसाब किताब में लिखा था कि कंपनियाँ आपको AI का प्रीमियम प्लान फ्री में क्यों दे रही हैं? तो बहुत सारे पाठकों और दर्शकों ने पूछा कि हम AI का इस्तेमाल कैसे करें? आज का हिसाब किताब यह समझाने की कोशिश है कि रोजमर्रा की ज़िंदगी में हम AI यानी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

हम सब Google तो करते आए ही है, तो इसके सामने ChatGPT , Gemini या Perplexity अलग कैसे है? इस तरह से समझिए की Google Search और ChatGPT दोनों ऐसी लाइब्रेरी है जिसमें दुनिया भर के हर छोटे बड़े विषयों की किताबें हैं. Google पर आप सर्च करते हैं तो वो आपको उस विषय से संबंधित किताबों की सूची दे देता है. आप किताब यानी वेबसाइट की लिंक खोलिए और पढ़ लीजिए. ChatGPT उस लाइब्रेरी में बैठे एक प्रोफेसर की तरह है जिन्होंने सारी किताबें पढ़ रखी हैं. आप सवाल ( AI की भाषा में Prompt ) पूछते हैं वो बोलचाल की भाषा में जवाब दे देते हैं. आपको गूगल की तरह किताब खोलने की ज़रूरत नहीं है.

तो पहली बात यह समझ लीजिए कि आपको किसी भी AI Chat bot पर अपना अकाउंट बनाना है. हम पहले ही बता चुके हैं कि गूगल Gemini का प्रीमियम वर्जन Jio और Perplexity का Airtel यूज़र्स के लिए अभी फ्री कर दिया गया है. अकाउंट बनाने के बाद आपको बातचीत शुरू कर देनी है. आप उसे अपने बारे में बता सकते हैं. आप कौन हैं? आप क्या करते हैं? आपकी रुचि किन विषयों में है.आपके लिखने का कोई स्टाइल है तो उसे बताकर रख सकते है . यह सब याद कर लेगा.

सबसे महत्वपूर्ण है Prompt यानी आपका सवाल क्या है? यह साफ़ साफ़ लिखेंगे उतना ही सही जवाब मिलेगा जैसे आप उसे रोल दीजिए

मेरे फिटनेस कोच/ मैथ्स टीचर/ बिज़नेस गुरु बनिए, आप जो रोल चाहे वो दे सकते है. मन की बात कहने के लिए दोस्त भी बना सकते है.

अपने बारे में पहले नहीं बताया है तो अब बताइए कि आप कौन हो ? क्या करते हो?

अब काम बताइए कि क्या चाहते हो? यहाँ लिखते – बोलते समय verb यानी क्रिया पद का उपयोग ज़रूर करें जैसे मुझे बच्चा समझकर  सरल भाषा में बताइए कि AI काम कैसे करता है? ये डालकर देखिए आपको जवाब क्या मिलता है. मुझे भी बताइएगा.

अब मैं आपको तीन काम बता रहा हूँ जो आप रोज़ इस्तेमाल कर सकते हैं.

पहला काम है लिखना. आप ई मेल, मेसेज, सोशल मीडिया के लिए पोस्ट लिखने में मदद ले सकते हैं. भाषा कोई भी हो सकती है. यह अनुवाद भी अच्छा करता है.

दूसरा काम है आपका पर्सनल असिस्टेंट. आप रिसर्च करवा सकते हैं, कोई PDF डॉक्यूमेंट देकर पूछ सकते हैं कि इसका सार बताओ, Presentation बनवा सकते हैं आपने कुछ लिखा है या पढ़ा है तो उसे Fact Check करने का काम दे सकते है. मेरा का ट्रैवल प्लान कर सकता है.

तीसरा काम है आपका कोच या गुरु. आप कोई फ़ैसला लेने में फंस रहे हैं तो आप पूछ सकते हैं कि क्या करूँ? आपको दोनों पहलुओं के साथ जवाब दे देगा. फ़ाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं जैसे मुझे एक करोड़ रुपये जमा करने में कितने साल लगेंगे? मैं कैसे जमा कर सकता हूँ?

यह करते समय वैधानिक चेतावनी का ध्यान रखें कि AI की हर बात सही नहीं होती है. वो Hallucinate करता है यानी झूठ भी बोलता है. आपको अपने दिमाग़ भी लगाना पड़ेगा. दोबारा पूछना पड़ेगा कि इसका प्रमाण दो . तो देर किस बात की, फ़्री प्लान का फ़ायदा उठाइए और AI का इस्तेमाल शुरू कीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!