कोटद्वार के नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर डेंगू पर निगरानी के दिये निर्देश
कोटद्वार, 20 सितम्बर (शिवाली)। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने आज वार्ड संख्या 11 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने गाड़ी घाट तिराहा और प्रजापति नगर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान महेश प्रजापति के प्लांट में डेंगू लार्वा पाया गया, जिसे तत्काल एंटी डेंगू लार्वा का छिड़काव कर नष्ट कर दिया गया। साथ ही प्लांट स्वामी पर चालानी कर चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न की जाए।
नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने सफाई निरीक्षक सुनील कुमार को डेंगू की निगरानी रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा आशा कार्यखत्री सुमन व मुन्नी को घर घर जाकर निगरानी करने के साथ ही सम्पर्क में आए लोगों के सर्व करने तथा लोगों को डेंगू की रोकथाम हेतु जागरूक करने के भी निर्देश दिए। चार अन्य स्थानों पर गमलों के पानी में डेंगू पाए जाने पर एंटी लार्वा का छिड़काव कर उन्हें नष्ट किया गया और उन्हें भी लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी गई।
क्षेत्र में सफाई कर्मियों द्वारा पार्किंग भी की गई। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार के अलावा वर्क एजेन्ट असलम, कुलदीप नेगी, पीआरडी के अनिल कुमार, अरशद, पर्यावरण परवेक्षक विनोद व हवलदार महेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
राजेन्द्र शिवाली पत्रकार
