कोटद्वार पुलिस ने ढाई हजार के इनामी मुल्ज़िम को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार
महिला से मारपीट व अभद्रता के मामले में चल रहा था फरार
कोटद्वार, 19 दिसंबर (शिवाली)। महिला के साथ मारपीट एवं अभद्रता के मामले में फरार चल रहे ढाई हजार रुपये के इनामी अपराधी को कोटद्वार पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 अगस्त को यमकेश्वर निवासी एक महिला ने थाना यमकेश्वर में शिकायत दर्ज कराई थी कि किमसार के पूर्व प्रधान संदीप बिष्ट ने उसके साथ मारपीट की, कपड़े फाड़े तथा गाली-गलौच की। घटना के बाद से ही अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था और लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय द्वारा अभियुक्त के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। शातिर किस्म का अपराधी पाए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने उसकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए 2,500 रुपये का इनाम घोषित किया था।
थानाध्यक्ष यमकेश्वर अरविन्द कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से अभियुक्त संदीप बिष्ट को पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी अभियान में महिला अपर उपनिरीक्षक मनाली राठी, मुख्य आरक्षी प्रेम सिंह तथा आरक्षी लोकेश गिरी शामिल रहे।
