कोटद्वार पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहर्ता को दबोचा, लड़की परिजनों के हवाले
कोटद्वार, 1 सितम्बर (शिवाली)। कोटद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग युवती के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुमशुदा किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोटद्वार निवासी एक महिला ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग पुत्री घर से अचानक लापता हो गई है। महिला ने संदेह जताया कि उनकी पुत्री से बातचीत करने वाला संदीप नाम का युवक ही उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत युवती की तलाश के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से गहन खोजबीन कर चाकीसैण पैठाणी निवासी आरोपी संदीप नेगी को कलालघाटी, कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया। युवती को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आवश्यक कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक दीपक पंवार, आरक्षी बलदेव और पीआरडी मोनिका शामिल रहे।
