जोशीमठ का भूधंसाव फैलने लगा आसपास, पल्ला गांव के 30 से अधिक परिवार संकट में
ज्योतिर्मठ, 01 सितंबर (कपरुवाण) । जोशीमठ नगर में भूधंसाव के बाद अब इसके दुष्प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखने लगे हैं। सीमांत विकासखंड ज्योतिर्मठ की ग्राम पंचायत जखोला के अंबेडकर गांव पल्ला में भूधंसाव आपदा से 30 से अधिक परिवारों के मकानों में दरारें आ गई हैं। इससे ग्रामीणों का जीवन संकट में पड़ गया है और कई परिवार घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।
सोमवार को ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी ने विकासखंड अधिकारियों की टीम और क्षेत्र पंचायत सदस्य जखोला मुकेश सेमवाल के साथ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की स्थिति अत्यंत विकट है और प्रभावित परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पहली प्राथमिकता है।
ब्लॉक प्रमुख नेगी ने उपजिलाधिकारी ज्योतिर्मठ से वार्ता कर प्रभावितों को राहत सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि आपदा की इस घड़ी में हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
