चमोली के गिरसा में भूस्खलन से भारी नुकसान, 12 परिवार सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट
उपजिलाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण, राहत कार्य जारी
–राजेश्वरी राणा की रिपोर्ट-
पोखरी, 1 सितम्बर। विकासखंड पोखरी के अंतर्गत ग्रामसभा गिरसा के हणज तोक में शनिवार रात हुए भूस्खलन ने तबाही मचा दी। इस घटना में तीन गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गईं, दो मवेशी घायल हुए हैं जिनका उपचार जारी है। साथ ही एक गाय और एक बकरी की मौत हो गई है, जबकि 9 बकरियां अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
भूस्खलन की जद में आए 12 परिवारों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है। इनमें से 4 परिवार रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं, जबकि 8 परिवारों को प्राथमिक विद्यालय हणज में अस्थायी रूप से ठहराया गया है। प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से राशन किट और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी अबरार अहमद रविवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने तहसील प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ नुकसान का विस्तृत जायजा लिया और प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत की। पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया कि प्रभावित पशुपालकों को तुरंत चिकित्सकीय सहायता व सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
ग्राम प्रधान रोहित चौहान और पूर्व प्रधान अनूप प्रकाश चौहान ने प्रभावित परिवारों को शीघ्र उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार किशोर रौतेला, राजस्व उपनिरीक्षक पूजा शाह, ग्राम प्रधान रोहित चौहान, पूर्व प्रधान अनूप प्रकाश चौहान समेत राजस्व कर्मी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
