हिमाचल में बड़ा हादसा : बस पर पहाड़ से गिरा मलबा, 15 की मौत, एक लापता
पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की
बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), 8 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब पहाड़ से अचानक भारी मलबा एक निजी बस पर गिर पड़ा। हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति लापता है। बस में कुल 18 लोग सवार थे। मलबा इतनी तेजी से गिरा कि बस की छत उखड़कर नीचे खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि चट्टानें सीधे सवारियों पर आ गिरीं और बस पूरी तरह मलबे में दब गई।
स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने रात भर राहत एवं बचाव कार्य जारी रखा। देर रात तक जेसीबी मशीनों और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे शवों को बाहर निकाला गया। बचाव टीम ने बस में सवार भाई-बहन को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन उसी परिवार के चार अन्य सदस्यों की जान चली गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा रविवार शाम करीब 6:30 बजे हुआ, जब बिलासपुर के नैना देवी मार्ग पर भारी बारिश के बाद पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर बस पर आ गिरा। बस बिलासपुर से नैना देवी जा रही थी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और आसपास के लोग तुरंत राहत कार्य में जुट गए।
स्थानीय प्रशासन ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस और SDRF की टीम मलबा हटाने में लगी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि बस के नीचे और भी लोग दबे हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। पीएम ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी हादसे पर दुख जताया और राहत कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को हर संभव मदद दी जाएगी।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, इस वर्ष अब तक हिमाचल में भूस्खलन और बारिश से जुड़ी 210 से अधिक घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं।
