देवाल में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वारा” शिविर में उमड़ा जनसैलाब
देवाल में 100 से अधिक शिकायतों का समाधान
– हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट –
थराली, 22 दिसंबर। “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वारा” कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत देवाल में विकास खंड कार्यालय परिसर में बहुउद्देशीय जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों द्वारा एक सौ से अधिक शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज कराई गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया।
शिविर का आयोजन थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया यह कार्यक्रम आम जनता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और लाभकारी है। उन्होंने कहा कि अब अधिकारी और कर्मचारी न्याय पंचायत स्तर पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे, जिससे लोगों को जिला व तहसील मुख्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
शिविर में ग्रामीणों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, कृषि, उद्यान, वन, आजीविका सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं एवं शिकायतें उठाईं। इस अवसर पर जड़ी-बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री बलवीर घुनियाल तथा ब्लॉक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि एक ही मंच पर विभिन्न विभागों द्वारा समस्याओं का निराकरण होना बड़ी उपलब्धि है।
उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने बताया कि शिविर में एक सौ से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि जटिल मामलों का चरणबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए।
कार्यक्रम अधिकारी एवं जल निगम कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने कहा कि सभी शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है और उनके शीघ्र समाधान की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है।
शिविर में 60 आधार कार्ड बनाए गए, खाद्य विभाग द्वारा 150 कार्डधारकों की केवाईसी कराई गई। होम्योपैथिक विभाग ने 43, आयुर्वेदिक ने 37 और एलोपैथिक विभाग ने 40 रोगियों की जांच कर दवाओं का वितरण किया। श्रम विभाग को 12, समाज कल्याण विभाग को 7, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को 3 आवेदन प्राप्त हुए। उद्यान विभाग को 20, पशुपालन विभाग को 38 आवेदन मिले। पंचायत राज विभाग ने 6 जन्म प्रमाण पत्र और 5 परिवार रजिस्टर जारी किए, जबकि शिक्षा विभाग को 10 शिकायतें प्राप्त हुईं।
इस मौके पर तहसीलदार अक्षय पंकज, देवाल के ज्येष्ठ प्रमुख दीपक गड़िया, प्रधान संघ अध्यक्ष खिलाप सिंह बिष्ट, चोटिंग क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश गड़िया, फल्दियागांव के प्रेम सिंह बिष्ट, मोपाटा ग्राम प्रधान रूप सिंह कुंवर सहित अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे। शिविर में उन्नत संकुल स्तरीय स्वायत्त सहकारिता समिति का स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
