Front Page

आरआईएमसी प्रवेश परीक्षा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर

The RIMC is a category ‘A’ institution operated under the aegis of the Army Training Command,
Shimla. The College imparts quality education to young boys and girls who are desirous to join
the National Defence Academy or the Indian Naval Academy.

By- Usha Rawat

देहरादून, 14   सितम्बर।  राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज ( RIMC ) में प्रवेश परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गयी हैं।  इस परीक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर  आवेदन मांगे गए हैं।

RIMC में जुलाई 2024 से प्रशिक्षण शुरू करने वाले बैच के लिए संबंधित राज्यों में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2023 है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए प्रॉस्पेक्टस नाममात्र शुल्क पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

RIMC , सेना प्रशिक्षण कमान, शिमला, के तत्वावधान में संचालित एक “ए” कैटेगरी का संस्थान है। यह कॉलेज राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं भारतीय नौसेना अकादमी में शामिल होने के इच्छुक युवा लड़कों और लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है।

परीक्षा के संचालन और शामिल होने की औपचारिकताओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया आरआईएमसी
की वेबसाइट www.rimc.gov.in पर जाएं। आप अपने प्रश्न examcel.rimc@gov.in पर ईमेल भी कर
सकते हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र ऑनलाइन या ऑफलाइन आरआईएमसी को जमा करना होगा।

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालिज या आर.आई.एम.सी. दून घाटी में लड़्कों के लिये एक उत्तम निजि विद्यालय है। यही सन 1947 तक प्रिंस ऑफ वेल्स रॉयल इण्डियम मिलिट्री कालिज था। यह संस्थान एक महान परंपरा की धरोहर लेये है, जो अब राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और अन्ततः भारतीय सेना का फीडर संस्थान है।

आरआईएमसी में हर छह महीने में लगभग 25 कैडेटों को प्रवेश दिया जाता है । अभ्यर्थियों की आयु 11½ वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए या उनके शामिल होने की अवधि के 01 (जनवरी) या 01 (जुलाई) को 13 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं होनी चाहिए। प्रवेश केवल कक्षा आठवीं में किया जाता है। आरआईएमसी में लड़कियों को प्रवेश देने का निर्णय सरकार द्वारा महिलाओं के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के दरवाजे खोलने के बाद आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!