नागनाथ पोखरी महाविद्यालय में ‘सूचना का अधिकार अधिनियम पर व्याख्यान माला आयोजित

पोखरी, 30 नवंबर (राणा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में शनिवार को ‘सूचना का अधिकार अधिनियम 2005’ विषय पर विशिष्ट व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राज्य सूचना आयुक्त माननीय योगेश भट्ट उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता माननीय योगेश भट्ट, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रीटा शर्मा तथा मुख्य शास्ता डॉ. संजीव कुमार जुयाल द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. रीटा शर्मा ने मुख्य वक्ता का स्मृति चिन्ह, बैज अलंकरण एवं उत्तरीय भेंट कर सम्मान किया।
अपने उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. शर्मा ने छात्रों को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की मूलभूत जानकारियाँ प्रदान कीं और उन्हें ऐसे शैक्षिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य वक्ता राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से छात्रों को इस अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रश्नात्मक शैली में संवाद स्थापित कर विषय को सरल और समझने योग्य बनाया, जिससे छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित कर्मचारियों को अत्यंत लाभ मिला। उन्होंने छात्रों को इस अधिनियम का सकारात्मक व रचनात्मक उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य समारोहक डॉ. नन्द किशोर चमोला ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी, गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
