नंदानगर घाट में लगा वृहद बहुदेशीय विधिक जागरूकता/साक्षरता शिविर
सुलभ, सार्थक न्याय के लिए लगा विधिक जागरूकता शिविर
वंचितों को न्याय प्रदान करना प्राथमिकता : पुनीत कुमार
गोपेश्वर, 27 फरबरी (एमएस गुसाईं)। चमोली के सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार ने आज कहा कि कानूनी तौर पर समाज के कमजोर और बहिष्कृत समूहों को प्रभावी ढंग से सुलभ, सार्थक न्याय प्रदान करना, कानूनी साक्षरता शिविरों के माध्यम से हकदार लाभार्थियों के बीच की खाई को कम करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आर्थिक, सामाजिक और शारीरिक, मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा सकता है जिसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 में प्राविधान सुनिश्चित किए गए हैं।
उन्होंने विभागों द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं से सीधे जुड़ाव के लिए नंदानगर प्रखंड मुख्यालय में लगाए गए स्टालों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। वे नंदानगर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर, वंचित वर्गों के लिए सुलभ, निष्पक्ष और सार्थक न्याय सुनिश्चित करने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली द्वारा वृहद बहुदेशीय विधिक जागरूकता/साक्षरता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और उसी क्रम में यह शिविर लगाया गया है ताकि जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर हिमाद के सचिव एवं अधिकार मित्र उमा शंकर बिष्ट ने कहा कि सुलभ न्याय, सबके लिए न्याय की अवधारणा को क्रियान्वित करने के लिए बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाता है जिससे आम जन मानस को लाभ प्राप्त होता है। इस मौके पर मुख्य कानूनी सहायता रक्षा परामर्शदाता समीर बहुगुणा ने विधिक सेवायें, निःशुल्क सहायता प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के मानक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समिति के कार्यो की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर पुनीत कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली के साथ-साथ नगर पंचायत नन्दा नगर घाट की नवनिर्वाचित अध्यक्ष बीना रौतेला, मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ शिक्षक हिम्मत सिंह रावत, विजय प्रसाद, सुखबीर सिंह रौतेला अधिकार मित्र, मनोज कठैत, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अब्बल सिंह कठैत, देव सिंह नेगी, पूर्व प्रधान अर्जुन रावत, व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष चरण सिंह नेगी, राज कुमार पांडे उप जिलाधिकारी चमोली, दीप्ति सीखा तहसीलदार चमोली, खंड विकास अधिकारी नंदानगर घाट, डॉ एम. एस. खाती, रेजा चौधरी पेनल अधिवक्ता, मथुरा प्रसाद, घनश्याम प्रसाद मेन्दोली, समस्त जिला के अधिकारीगण व हज़ारो की संख्या में जन मानस मौजूद थे। मंच संचालन अधिकार मित्र सुखबीर सिंह रौतेला ने किया।