जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दी छात्र छात्राओं को कानूनी जानकारी; आयोजन किया प्रेस क्लब चमोली ने
गोपेश्वर, 17 फरबरी (गुसाईं एम एस) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने छात्र छात्राओं को कानूनी जानकारी के साथ उनके नागरिक अधिकारों कर्तव्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार को 2024 में यात्रा के दौरान बेहतर कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया ।
जिला प्रेस क्लब सभागार में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में सीनियर सिविल जज एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनित कुमार ने कहा कि आम जन को उनके अधिकारों के साथ साथ कर्तब्यों के लिए भी पहल करनी होगी। कहा कि संविधान में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को गरीमामय जीवन जीने का प्राविधान है। सामाजिक आर्थिक शाररिक रूप से कमजोर वर्ग को निशुल्क न्याय प्रदान करने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत निशुल्क न्याय की व्यवस्था की गई है। उन्होंने शिविर में मौजूद पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं को बताया कि आम जनों की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय भूमिका होनी चाहिए ।
कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी है। लेकिन इसके भी नियम बने है। ऐसे में इंटनेट मीडिया के इस दौर में नियमों की जानकारी होनी जरूरी है। उन्होंने छात्र छात्राओं से अपील की कि न्याय के लिए सही कानूनी फोरम पर बात रखकर वे इस अभियान का हिस्सा बन सकते हैँ।
कार्यक्रम में हिमाद संस्था के सचिव एवं अधिकार मित्र उमा शंकर बिष्ट ने कहा कि सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय से लेकर तहसील स्तर तक विधिक सेवा प्राधिकरणों का गठन किया गया है। आवश्यकता इस बात की है कि सभी को उनके अधिकारों की जानकारी हो और न्याय से वंचित व्यक्ति को इस फोरम तक पहुंचाया जाए । काय्रक्रम में मुख्य विधि परामर्श्रदाता समीर बहुगुणा ने लेंगिग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम , नशा उन्नमूलन , साइबर क्राईम के कानूनी पहलुओं की जानकारी दी ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी डा. डीएम नेगी , नीतू सती , रिया , चंडी प्रसाद भट्ट ट्स्ट के मुख्य ट्रस्टी ओम भट्ट , कांति भट्ट , जीएस नेगी , महिपाल गुंसाई , शेखर रावत , कृष्ण कुमार सेमवाल , सुरेंद्र रावत , विनोद रावत , महावीर रावत , प्रमोद सेमवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।