गुलदार ने रुद्रप्रयाग के पाली के ग्रामीण की जान ली; क्षेत्र में मची दहशत
रुद्रप्रयाग, 29 अक्टूबर। इस जिले के ग्रामसभा जोंदला के पाली तोक में बुधवार सुबह करीब 5 बजे 55 वर्षीय मानबर सिंह बिष्ट पर गुलदार (तेंदुआ) ने हमला कर उनकी जान ले ली। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश व्याप्त है।
सूचना मिलने पर हम लोग मौके पर पहुंचे। हमने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि गुलदार को शूट करने की अनुमति हेतु आवश्यक प्रक्रिया तुरंत शुरू करें। गश्त व्यवस्था को मजबूत किया जाए। स्कूलों के आसपास वनकर्मियों की तैनाती की जाए और गांव के आसपास की झाड़ियों को साफ कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
ग्रामीणों ने साफ कहा है कि जब तक गुलदार को शूट करने की अनुमति नहीं दी जाती, वे शव को नहीं उठाने देंगे।
ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार की गतिविधियाँ बढ़ रही हैं, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
