आपदा/दुर्घटना

धार अकरिया पट्टी के पयाल गांव में गुलदार का आतंक, कुत्ते व बकरियों को बनाया निवाला

 

गजा/टिहरी, 14 दिसंबर ( डीपी उनियाल)। नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र की धार अकरिया पट्टी के पयाल गांव में गुलदार के लगातार दिखाई देने और पालतू पशुओं को अपना शिकार बनाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुलदार द्वारा बकरी और कुत्ते को निवाला बनाए जाने की घटनाओं के बाद ग्रामीणों की चिंता और सतर्कता दोनों बढ़ गई हैं।

ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती फ्योंला देवी ने बताया कि ग्राम पयाल में तीन दिन पहले गुलदार ने दो बकरियों को मार दिया था, जबकि बुधवार शाम गांव निवासी राकेश के कुत्ते को भी गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। इन घटनाओं के बाद से विशेषकर बच्चों के स्कूल आने-जाने को लेकर अभिभावक बेहद चिंतित हैं। हालांकि एहतियात के तौर पर अभिभावक बच्चों को समूहों में स्कूल छोड़ने और लाने जा रहे हैं, लेकिन बार-बार गुलदार दिखाई देने से लोग भयभीत हैं।

प्रधान श्रीमती फ्योंला देवी ने गजा अनुभाग के वन विभाग से गांव में फॉक्स लाइटें लगाने की मांग की है, ताकि रात्रि के समय गुलदार की आवाजाही पर नजर रखी जा सके और लोगों को सुरक्षा का अहसास हो।

वहीं वन विभाग के वन दरोगा वीरेंद्र विष्ट और वन बीट अधिकारी बलवीर पंवार ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पालतू पशुओं को चराने के लिए भी अकेले न जाएं और बच्चों को स्कूल या अन्य स्थानों पर अकेले न भेजें। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सघन गश्त की जाएगी तथा ट्रैप कैमरों के माध्यम से गुलदार की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी।

वन विभाग ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि रात के समय घरों के बाहर की लाइटें जलती रखें, टॉर्च और डंडा साथ रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!