सवाड़ में सार्वजनिक रूप से शराब परोसने पर लगेगा अर्थदंड और सामाजिक बहिष्कार

– हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 7 नवंबर। चमोली जिले के सैनिक बाहुल्य और बड़े गांवों में से एक सवाड़ में सार्वजनिक रूप से शराब परोसने पर अब कड़ा सामाजिक एवं आर्थिक दंड लागू किया जाएगा। ग्राम सभा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कहा है कि जो भी व्यक्ति गांव या बाजार में शराब परोसेगा या बेचेगा, उस पर ₹10,000 का अर्थदंड लगाया जाएगा। साथ ही, दोषी व्यक्ति का तीन माह तक सार्वजनिक राशन बंद किया जाएगा और एक वर्ष तक उसे पानी की सुविधा से वंचित रखा जाएगा।
ग्राम प्रधान आशा धपोला की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यकाल की पहली ग्राम सभा में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। सभा में शराबबंदी के अलावा गांव के विकास से जुड़े कई अन्य प्रस्ताव भी पारित किए गए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गांव में सुचारू जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तीन चौकीदारों की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2026–27 के लिए राज्य योजना, 15वां वित्त आयोग, विधायक एवं सांसद निधि, और मनरेगा योजनाओं के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। पुरानी गठित समितियों को भंग कर नई समितियों के गठन पर भी चर्चा हुई।
देवाल के खंड विकास अधिकारी जयदीप चंद बैरवाण ने ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की खुली बैठकें गांव के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि सवाड़ गांव को आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया गया है, जहां विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
ग्राम प्रधान आशा धपोला ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से गांव को स्वच्छ, नशामुक्त और आदर्श ग्राम बनाने का संकल्प लिया गया है।
बैठक में एडीओ देवेंद्र सिंह रावत, ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद परिहार, विकास अधिकारी संदीप कुमार, उद्यान विभाग के निलेश शर्मा, वन दरोगा विशाखा एवं कविता, एनआरएलएम के जियाउल हसन, जेआरएस के प्रमोद मिश्रा, तथा पशुपालन विभाग के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर सवाड़ सैनिक मेला समिति के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट, सदस्य दलवीर सिंह, प्रमोद सिंह, राजेंद्र सिंह मेहरा, गोविंद बिष्ट, सोबन सिंह खत्री, धन सिंह धपोला, केदार सिंह मेहरा, सरिता देवी, खिलपा देवी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
