गौचर की शराब की दुकान अब ओवर रेटिंग को लेकर विवाद में
गौचर, 11 अप्रैल (गुसाईं) । जनपद चमोली की गौचर शराब की दुकान एक बार पुनः विवादों में घिरती नजर आ रही है। इस बार मामला ओवर रेट का बताया जा रहा है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी चमोली से भी की गई है।
इस बार गौचर की अंग्रेजी शराब की दुकान नए ठेकेदार के नाम खुलने पर उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुकान खोलने के लिए पालिका से अनुबंध कराकर रातोंरात ग्रेफ चौक पर बनाई गई पार्किंग पर टिन शेड बनवाया लेकिन विवादों के चलते आखिरकार ठेकेदार को पांच दिन बाद पुरानी ही दुकान पर शराब बेचने को मजबूर होना पड़ा।
दुकान खुलते ही ओवर रेट की शिकायत मिलने लगी थी। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र नयाल का कहना है कि गौचर शराब की दुकान पर प्रिंट रेट से ऊपर धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है। उनका कहना है कि विरोध करने पर शराब ठेके के कर्मचारी शराब को पुरानी रेट का होना बताकर लोगों को चलता कर रहे हैं। इसी का नतीजा रहा है कि वृहस्पतिवार को क्षेत्र भ्रमण पर आए जिलाधिकारी चमोली को भी ओवर रेट की शिकायत की गई है।