क्राइम

पुलिस की धर पकड़ से पोखरी क्षेत्र में शराब तस्करों में हड़कंप मचा

–पोखरी से राजेश्वरी राणा–

पोखरी थाना पुलिस ने 13  बोतल नॉटी बॉय व्हिस्की अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है ।

पुलिस अधीक्षक चमोली  एवं  क्षेत्राधिकारी चमोली के निर्देशन में थाना पोखरी पुलिस द्वारा लगातार  अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।इसी कड़ी में थानाध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस पोखरी द्बारा  कल रात  मुखबिर की सूचना पर चेकिंग  के दौरान अभियुक्त कुलबीर सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम पोंगठा को थाना पोखरी क्षेत्र से 13  बोतल नॉटी बॉय व्हिस्की अंग्रेजी शराब  के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है । थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ 60 एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है तथा आगे भी अबैध शराब तस्करों के खिलाफ चेकिंग अभियान जारी रहेगा  पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश सिंह , हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र ,हेड कांस्टेबल जसवंत शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!