ग्वालदम -नंदकेशरी राजमार्ग पर राशन से भरा ट्रक दलदल में पलटा, मार्ग हुआ अवरुद्ध
– रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 20 सितम्बर। ग्वालदम -नंदकेशरी राजमार्ग पर बुधवार को एक लोडेड ट्रक के सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ें होने एवं मार्ग में दलदल के कारण मार्ग पर ही पलट गया। जिससे इसमें हल्द्वानी से लाई जा रही सामग्रियों को भारी नुकसान हुआ जबकि देर सांय तक समाचार लिखे जाने तक सड़क यातायात के लिए बंद पड़ी हुई है।
आज दोपहर हल्द्वानी से राशन लेकर आ रहा एक ट्रक यूके 04 सीबी 3178 जो कि थराली के कोटडीप आ रहा था कि ग्वालदम -नंदकेशरी राजमार्ग पर देवसारी बैंड से कुछ दूरी पर सरकोट गांव की ओर गड्ढे एवं कीचड़ में सड़क पर ही पलट गया। इस दौरान ट्रक में सवार चालक को ज्यादा चोट नही आयी हैं।
वाहन चालक भवान सिंह बिष्ट ने बताया कि सडक की स्थिति
बदहाल बनी हुयी है। उन्होंने बताया कि सड़क पलटने के कारण वाहन में लायी जा रही खाद्य सामग्री के अलावा ट्रक को भी खासा नुकसान हुआ है।
इस संबंध में पूछे जाने पर लोनिवि थराली के सहायक अभियंता वीरेंद्र सिंह बसेड़ा ने बताया कि ग्वालदम नंदकेसरी मोटरमार्ग पर विभाग की ओर से एक जेसीबी मशीन तैनात है। ताकि बड़े वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से चल सके। उन्होंने बताया कि थराली विधायक भूपालराम टम्टा मोटरमार्ग का निरीक्षण कर चुके है और उनके निरीक्षण के बाद विभाग दैवीय आपदा के तहत मार्ग के सुधारीकरण के लिए 10 लाख रुपये का आगणन बनाकर भेजा जा रहा है। ताकि मार्ग को वाहनों की सुरक्षित आवाजाही के लिए ठीक किया जा सके।
उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को लोकजात यात्रा के सम्पन्न होने के बाद पिछले चार माह से बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखे गए थराली मोटर पुल पर मरम्मत कार्य को शुरु कर दिया जाएगा। इससे पहले ग्वालदम -नंदकेशरी राजमार्ग को भी दुरुस्त करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
