Front Page

उत्तराखंड में निकाय चुनाव 2011 की जनगणना के अनुसार ही होंगे

 

देहरादून, 6 अक्टूबर (शिवाली) । उत्तराखंड में नगर निकाय के चुनाव 2011 की जनगणना के आधार पर ही होंगे। विधानसभा में हुई प्रवर समिति की बैठक के बाद शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने यह जानकारी दी। शहरी विकास मंत्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार 2018 की तर्ज पर 2024 के निकाय चुनाव भी 2011 की मतगणना के आधार पर कराने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रवर समिति की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान पेश किए गए नगर निकाय संशोधन विधेयक को प्रवर समिति के हवाले कर दिया गया था। भाजपा विधायकों की मांग थी कि नगर निकाय संशोधन विधेयक में ओबीसी सर्वे के लिए मानक तय किए जाएं ताकि राज्य के बाहर से आए लोगों को राज्य में ओबीसी का लाभ न मिल पाए।

इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की ओर से शहरी विकास मंत्री प्रेचमंद अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रवर समिति का गठन किया गया। इस समिति की अभी तक तीन बैठकें हो चुकी हैं। पहले माना जा रहा था कि समिति की सदन में पेश होने वाली रिपोर्ट के आधार पर पारित होने वाले विधेयक के प्रावधानों के तहत निकाय चुनाव कराए जाएंगे, लेकिन अब साफ हो गया है कि निकाय चुनाव 2011 की जनगणना के आधार पर ही कराए जाएंगे।

जनसंख्या के आधार पर कराए जाने के फैसले से साफ हो गया है कि इस बार के निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण की सीमा 14 प्रतिशत ही रहेगी। भाजपा विधायकों का कहना था कि राज्य के मूल ओबीसी को ही इसका लाभ मिलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!