मोहनखाल -चोपता- तुंगनाथ मोटर मार्ग की घोषणा पर किया मुख्यमंत्री का आभार प्रकट
पोखरी, 9 अक्टूबर ( राणा) । मोहनखाल -चोपता- तुंगनाथ मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को स्वीकृत किये जाने पर क्षेत्रीय हान्प्रतिनिधियों ाँस आम जनता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का आभार व्यक्त किया।
क्षेत्र की जनता का मानना है कि इस मोटर मार्ग के बनने से पूरा क्षेत्र पर्यटन के मानचित्र से जुड़ जायेगा तथा क्षेत्र में धार्मिक और पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा । जिससे बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलेगा ।
विदित है कि मोहनखाल- चोपता- तुंगनाथ मोटर मार्ग लगभग 45 वर्षो से अधूरा पड़ा हुआ है ।मोटर मार्ग के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ब्यापारियो द्बारा मोहनखाल वन विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में लम्बे समय तक क्रमिक धरना और आन्दोलन आन्दोलन किया गया था । जिसे राज्य सभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट के आश्वासन के बाद स्थगित किया गया था ।
लेकिन इस बार अगस्त्यमुनि दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्बारा मोटर मार्ग निर्माण कार्य पूरा करवाने की घोषणा किये जाने से क्षेत्रीय जनता की उम्मीदें जगी हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट का आभार जताते हुए कहा कि शीघ्र शासनादेश जारी कर वित्तीय स्वीकृति के साथ लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के द्बारा सर्वे करवाया जाय ।
मार्ग स्वीकृति की घोषणा किये जाने पर मोहन खाल ब्यापार संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र विष्ट ,सड़क सघर्ष समिति के अध्यक्ष राकेश नेगी, उपाध्यक्ष दीपक थपलियाल, सचिव वासुदेव नेगी कोषाध्यक्ष महेंद्र बिष्ट, राजीव नेगी, महादेव भट्ट दिनेश नेगी, अनिल राणा, जगदीप बिष्ट सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर करते हुए प्र्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद महेन्द्र प्रसाद भट्ट का आभार व्यक्त किया है।