क्षेत्रीय समाचार

सुप्रीम कोर्ट में लगेगी 29 जुलाई से 3 अगस्त तक लोक अदालत

गौचर, 27 मई ( गुसाईं)। उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में 29 जुलाई से 03 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सिविल जज (सी.डि.)/सचित, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार ने दी है।

जिला मुख्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय में 29 जुलाई से तीन अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लंबित वादों का निस्तारण होने के साथ ही जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जनपद के किसी भी व्यक्ति का कोई मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है तो वह 28 जुलाई तक अपने मामले को स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उक्त विशेष लोक अदालत में लगवा सकता है। या इससे संबंधित कोई जानकारी चाहता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दूरभाष नं पर 01372 251529 तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नं0 15100 व ईमेल dlsa.chamoli@gmail.com पर मेल के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!