गेरूड़ से छठवें पड़ाव सोल डुंग्री पहुंची नंदा देवी लोकजात यात्रा

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 21 अगस्त। बधाण पट्टी की आस्था और लोकविश्वास का प्रतीक नंदा देवी की लोकजात यात्रा गुरुवार को गेरूड़ से अपने छठवें पड़ाव सोल डुंग्री पहुंच गई। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह भक्तों ने भव्य स्वागत कर देवी की डोली की पूजा-अर्चना करते हुए मनौतियां मांगी।
गुरुवार सुबह गेरूड़ गांव से जगनमोहन सिंह रावत, दिनेश बिष्ट, गजपाल रावत, हीरा सिंह बिष्ट और केदारदत्त देवराड़ी सहित अन्य ग्रामीणों के नेतृत्व में पूजा-अर्चना के बाद देवी की डोली को भावभीनी विदाई दी गई। इसके बाद उत्सव डोली बूंगा गांव पहुंची, जहां भक्तों ने पवाड़ा गाकर और पूजा-अर्चना कर देवी का स्वागत किया।
दोपहर बाद यात्रा छठवें पड़ाव डुंग्री की ओर बढ़ी। डुंग्री पहुंचने पर नंदन सिंह रावत, विष्णु दत्त मिश्रा, प्रेम शंकर रावत, नवीन मिश्रा, भुवन मिश्रा और दिग्पाल राणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। यहां रातभर के लिए जागरण का आयोजन किया गया है।
यात्रा मार्ग में नंदा देवी राजराजेश्वर मंदिर समिति कुरूड़ के अध्यक्ष नरेश गौड़, पंडित योगेश्वर गौड़, राकेश गौड़, किशोर गौड़, दयाराम गौड़, धनीराम गौड़, पारेश्वर गौड़ और अनुसूया प्रयास गौड़ सहित अन्य श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना सम्पन्न करवाई।
